
सर्वप्रथम में अपने निवास स्थान से शुरु करना चाहूँगा जो की कुमाऊँ विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के काफी समीप है . . .
न्यू इन्द्रा कॉलोनी - जिस मोहल्ले में मै रहता हूँ उसका नाम है "न्यू इन्द्रा कॉलोनी" जो की खत्याड़ी के ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आती है लगभग २०० से २५० मवासे रहते है यहाँ पर . . .
खासियत - आईएं बताएं आपको क्या खासियत है है यहाँ की . . .
- यहाँ पर सभी निवासी लगभग ९५ % पहाड़ी ही है और अन्य कुछ तराई इलाको से है . . .
- पास में ही विश्वविद्यालय का बनाया हुआ एक सुंदर सा खेल का मैदान बना हुआ है . . .
- खेल मैदान के बीचो बीच पानी का प्राकर्तिक श्रोत बना हुआ है यहाँ के ज्यादातर स्थानीय लोग यही पानी पीने के लियें प्रयोग करतें है . . .
- स्थानीय त्योहारों में आपसी हर्षौल्लास देखतें ही बनता है जिससें की आपस में मेलजोल बना रहता है . . .
- खासकर दीपावली और होली पर तो माहौल अति आनंदमय होता है सब लोग मस्ती में डूबें रहतें है . . .
दिक्कतें - और क्या क्या दिक्कतें है यहाँ पर . . .
- सर्वप्रथम जो की मुझे लगता है वो यहाँ की सबसे अहम् दिक्कतों में से एक है वो है रद्दी कूड़ा करकट जिसको की आप गन्दगी कह सकतें है जिसकी वजह से मेरा जी बहुत घबराता है की कही अपना सुंदर सा खेल का मैदान रद्दी कूड़े का मैदान ना बन जाएँ . . .
- हाँ और कुछ गन्दगी से सम्बंधित एक और समस्या है यहाँ पर सीवर लाइन ( sewer line ) तो है ही नहीं यह एक बड़ी समस्या है आज तक इस समस्या का हल नहीं निकाला जा सका है अकसर बरसात के दिनों में यहाँ पर काफी ज्यादा दिक्कतों से होकर के गुजरना पड़ता है . . .
- पानी का कम आना भी एक समस्या है यहाँ पर वो तो प्रकृति मेहरबान है जरा सा यहाँ के स्थानीय निवासियों पर जो की पीने का पानी तो श्रोत के पानी से काम चल जाता है अभी तो फिर भी काफी हद तक समस्या हल हुई है थोड़ी बहुत तो आ ही जाता है पानी . . .
बाकीं और भी बहुत सी ख़ास और दिक्कतों से जुडी ही बातें है यहाँ से आप ऐसे ही उत्साहवर्धन करते रहियें आपको अपने शहर के बारें में ज्यादा से ज्यादा अवगत कराना ही मेरा लक्ष्य है . . .
आपसे अनुरोध है आप भी अपने मोहल्लें के बारें में कुछ लिखें जहा पर आप रहते है . . .
इससें हमारी जानकारी में काफी इजाफा होगा . . . धन्यवाद